20 फरवरी को उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। पंजाब में पहले चरण और यूपी में तीसरे चरण का मतदान होगा यहां पंजाब व यूपी सीटों पर वोटिंग होगी।
पंजाब में आज 18 फरवरी 2022 को शाम 6 बजे चुनाव का प्रचार रुक जाएगा। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 20 फरवरी को मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंजाब विधानसभा सभी 117 सीट पर रविवार को मतदान होगा।.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक अपनी पार्टी की जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं सभी पंजाब व यूपी के वोटर को अपने पक्ष मतदान करने के प्रोत्साहित कर रहे हैं । बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह प्रचार के आखरी दिन प्रचार की कमान संभाले हैं वहीं कांग्रेस की तरफ से पंजाब में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कमान संभाले हुए हैं, वहीँ यूपी में सपा के सुप्रीमो श्री अखिलेश यादव चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।