कोरोना वायरस ने चीन में हाहाकार मचा रखा है कोरोना वायरस से चीन में 36 लोगो की जान जा चुकी है कोरोना वायरस को फलने से रोकने के लिए सीना में सेना को बुलाया गया है और लोगो को अपने एरिया से निकलने के लिए मना किया गया है सेना ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में 5 अस्थाई कारागार और मेडिकल सेण्टर बनाए है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या रोज हजारों की संख्या में बढ़ रही है जिससे पूरे चीन में कोरोना वायरस महामारी के रूप में फैलने का खतरा पैदा हो गया है
कोरोना वायरस के लक्षण चीन से दुसरे देश भी इसके चपेट में आने लगे है दूसरे देश के लोगो में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है हम जल्द ही ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने पर निर्णय ले सकते है। क्योंकि इस घोषणा से कोरोना वायरस के फैलने से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास तेज होंगे।
मुंबई, भारत में भी दो लोगो में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। दोनों लोगो को बीएमसी ने चिंचपोकली के कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनका परीक्षण चल रहा है।
बीएमसी में कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मजा केस्कर ने बताया की ऐसे लोगों के निदान और उपचार के लिए एक अलग वार्ड बना दिया गया है जिनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका है..
कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है. यह वायरस मानव के साथ साथ पशु और पक्षियों जैसे सांप, बिल्ली, ऊंट और चमगादड़ आदि में भी फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना वायरस सी फूड से जुड़ा है.
कोरोना वायरस के मरीजों में सुरुवाती लक्षण में जुखाम, खांसी, सांस लेने में परेशानी, गले में दर्द की शिकायत, बुखार देखे जाते हैं. बाद में इन लक्षण से न्यूमोनिया हो जाता है और साथ हे साथ किडनी को नुकसान पहुंचता है . फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है.
इस बीच कोरोना वायरस से चीन में 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं।