रिंकू भाभी और डॉ. गुलाटी जून में लाएंगे नया शो

yoginder Entertainment
Entertainment

सुनील ग्रोवर ने जब से ‘दी कपिल शर्मा शो’ को बाय बाय कहा है, तब से उनके नेकस्ट मूव पर सभी नजरे गड़ाए है। अब खबरों कि माने तो सुनील अब नया शो लाने को पूरी तरह से तैयार है।

असल में सुनील का शो भी कपिल के शो की तरह सेलेब्रिटी आॅरियंटेट रहेंगा, लेकिन शो के टाइटल में सुनील का नाम नहीं होगा। क्योंकि सुनील इस आइडिया से खुश नही है, उनके इस शो में अली अजगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी होंगे। जून में आॅन एअर होने वाले इस शो के लिए सुनील अभी सोनी चैनल से इस शो के बारे में बातचीत कर रहें साथ ही उन्हें बाकि चैनल्स से भी अच्छे आॅफर मिल रहें है। देखना यह कि यह नया शो किस चैनल पर आएंगा और कितना हिट होगा।.