ICC वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने आज अपनी दूसरी जीत दर्ज कर की. आज 12 मार्च शनिवार को हेमिल्टन में खेले गए भारत के तीसरे मुकाबले में भारत महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रन से करारी मात दी. मैच में उपकप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने ताबड़ तोड़ शतक जमाए और भारतीय टीम के लिए एक बेहतर स्कोर खड़ा किया.
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की महिला टीम टीम 40.3 ओवर में केवल 162 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने ओपनर के तोर पे 119 बॉल खेलकर 123 रन बनाए, जबकि दूसरी तरफ बल्लेबाज हरमनप्रीत ने 107 बॉल पर 109 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी में स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा ३ विकेट और मेघना सिंह ने 2 विकेट लिए..
भारतीय महिला टीम की ICC वर्ल्ड कप के तीन मैच में दूसरी बड़ी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम द्वारा खेले गए दो मुकाबलों मे एक में जीत और एक में हार मिली थी. भारतीय ट्राम द्वारा खेला गया पहले मुकाबले में पाकिस्तान को भी शिकस्त दी थी. जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हार गई थी.