अमेरिकन मैगजीन न्यूज वीक ने एलएसी पर भारत द्वारा चीन के खिलाफ की गई कार्रवाई पर बड़ा खुलासा किया है। मैगजीन ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा हिै कि पीएलए फौज को खदेड़े जाने से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बेहद गुस्से में है।
वे भारत के खिलाफ अक्रामक कार्रवाई कर सकते हैं। चीन भारत पर जंग भी थोप सकता है। ऐसे में भारत को बेहद सतर्क रहने की जरुरत है। मैगजीन का कहना है कि भारत में पीएलए की घुसपैठ शी जिनपिंग के ही इशारे पर की गई है।.