अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बीच गठबंधन को लेकर प्रतिबद्ध : पेंस

ravinder World
World

सिडनी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने आस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान शनिवार को अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक गठबंधन की प्रतिबद्धता जताई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार देर शाम सिडनी पहुंचे पेंस अपने एशिया-प्रशांत दौरे के आखिरी चरण में है।

वह इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा और व्यापार के साथ-साथ द्विपक्षीय संबधों पर चर्चा कर सकते हैं। पेंस ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कॉम टर्नबुल के साथ बैठक के दौरान कहा, मैं राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर आज यहां मौजूद हूं। यह दोनों देशों की सुरक्षा और समृद्धि के मजबूत संबंधों को दर्शाता है।.

आस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल पीटर कोस्ग्रोव ने पेंस का सिडनी में स्वागत किया। वह शनिवार देर रात अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, सैन्यकर्मियों और दोनों देशों के अग्रणी कारोबारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। वह इस दौरान दक्षिण चीन सागर के क्षेत्रीय विवादों और सीरियाई संकट पर भी चर्चा करेंगे।

ट्रंप के जनवरी में पद्भार संभालने के बाद आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पेंस सबसे वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी हैं।