कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 562 पहुंची : देश में लगातार बढ़ रहे हैं मरीज

sangita General
General

स्वास्थ मंत्रालय की ओर से मंगलवार रात 8:15 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय भारत में कोरोना से संक्रिमित मरीजों की संख्या 469 है जबकि 40 लोग ठीक हो कर अस्पताल से घर जा चुके हैं

स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमितों में 43 विदेशी नागरिक हैं और अब तक 10 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि 65 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत सोमवार शाम को हो गई। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मौत को अपने आंकड़ों में शामिल नहीं किया है।.

स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार केरल में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 95 मामले सामने आए हैं जिनमें आठ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं जबकि तीन विदेशियों सहित 89 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 37 मरीज हैं जबकि तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है जिनमें 10 विदेशी नागरिक हैं। राजस्थान में दो विदेशी नागरिक सहित 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।