दिल्ली में आज कोरोना के 1042 मामले आये है और दिल्ली में कोरोना का पाजिटिविटी रेट 4.64% पहुँच गया है। दिल्ली में अब 3,२५३ एक्टिव केस है
दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना से रिकवर हुए पेशेंट्स की संख्या 757 है। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों अभी 2 ही केस सामने आये है।.
हालांकि देश में टीकाकरण अभियान पानी फूल रफ़्तार पर है और देश के साथ ही दिल्ली में 24 घंटो में 47064 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं और आज 13169 लोगों का RTPCR टेस्ट किया गया है।