Google Map ने PoK को मिलाया भारत में, LoC और LAC भी गायब!

sangita World
World

समूचे देश में इस वक़्त कोरोना की मार है पर इस बीच J&K में हलचल देखने को मिल रही है | अभी आतंकी हमले हुए और उनमे हिजबुल के कमांडर सहित जैश का भी एक आतंकी मारा गया | पर अब खबर काफी बड़ी है क्योंकि गूगल मैप ने POK यानी पाकिस्तान अधीन कश्मीर को भारत से मिलते हुए उसे भारत का अंग दिखाया है | इसके अलावा मैप से LOC एवं LAC को भी अलग कर दिया गया है | यह मामला तब सामने आया जब दूरदर्शन ने घोषिक किया कि अब से गिलगित और बाल्टिस्तान के साथ साथ POK का भी मौसम बताया जाएगा

इसकी पिक्स ट्विटर पर वायरल हो चुकी हैं पर गूगल ने इसपर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है | इसके अलावा भारतीय सुरक्षा एवं विशेषज्ञों ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है | ट्विटर पर जो इमेज शेयर हुई है उसमे हर हिस्सा भारत में जुड़ा हुआ दिख रहा है जिसपर पाकिस्तान का कब्ज़ा है | इसमें चीन की LAC भी गायब है जिसके चलते अरुणाचल एवं लद्दाख के हिस्से भी भारत के दिखाए गए हैं | हालाँकि सूत्रों से सूचना मिली है कि गूगल द्वारा बदलाव किये गए हैं परंतु ज़मीन के हालात इससे नहीं बदल जाएंगे और इसके विपरीत एक गलत सन्देश ज़रूर जाहिर हो जाएगा |

यह हलचल पिछले हफ्ते से दिख रही है क्यूंकि 4 मई को एक डेमोर्ष पारित हुआ था जिसमे पाकिस्तान स्थित SC की आलोचना हुई थी | पाक के SC ने कहा था कि गिलगित और बाल्टिस्तान में चुनाव होंगे पर भारत ने दो टूक कहा कि यह भारत का हिस्सा है और इसे तुरंत खाली कर देना चाहिए |

1947 के बटवारे के उपरान्त उसी साल पकिस्तान द्वारा भारत पर हमला किया गया और J&K के काफी हिस्से कब्ज़े में ले लिए और इन्हें POK नाम दिया गया | परंतु गिलगित और बाल्टिस्तान वहां के राजा हरी सिंह ने लीज़ पर दिया था अंग्रेजों को वह भी सन 1935 में | उनकी मंशा सिर्फ ऊंचाई से नज़र रखने की थी पर फिर आजादी के बाद लीज़ ख़त्म हो गयी | इसके बाद राजा द्वारा घनसार सिंह को गवर्नर के तौर पर यह इलाका सौंप दिया गया |.

इतिहास बताता है कि कैप्टन एएस मैथीसन एवं W Brown उस वक़्त महाराज की सेना सँभालते थे पर कबायली लोगों के पीछे जब पाक ने हमला बोला तब महाराज ने पूरे इलाके का भारत से विलय कर दिया | इसके बाद इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन पर साइन हुए जिसकी तिथि 31 अक्टूबर थी | यह होने के बाद हसन खान जो उस समय गिलगित और बाल्टिस्तान का कर्नल था उसने इसका विरोध किया और 2 नवम्बर को उसने अपने इलाकों को आज़ाद घोषित कर दिया | कुछ दिन सामान्य रहे पर फिर पाकिस्तान ने वहां आकर उसपर कब्ज़ा दर्शा दिया