केरन सेक्टर में पाकिस्तान ने आज एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के तोपखाने और आतंकवादियों के लॉन्चपैड समेत कई ठिकानों को निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है.
भारतीय सेना ने शुक्रवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में भारी तोपो का इस्तेमाल करते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास मौजूद पाकिस्तान के कई लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए. इसी इलाके में पिछले रविवार को पाकिस्तानी आतंकवादियों की भारतीय सेना के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए थे. भारतीय सेना की पैरा स्पेशल फोर्सेस के पांच जवान भी शहीद हुए थे. सेना के मुताबिक शुक्रवार सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से भारी गोलाबारी शुरू कर दी जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया..
हालांकि भारतीय सेना को कोई नुकसान होने की ख़बर नहीं है. जहां पूरा विश्व कोरोना से लड़ने में लगा हुआ है वहीं पाकिस्तान इस मौके का इस्तेमाल कश्मीर में नए सिरे से आतंकवाद को जिंदा करने में लगा हुआ है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी और घुसपैठ दोनों में ही बढ़ोत्तरी होने की आशंका है.