वाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर फॉलो किए गये पीएम नरेंद्र मोदी : फॉलो किए जाने वाले पहले गैर अमेरिकी नेता

yoginder World
World

आज श्री नरेंद्र मोदी ने संसार में एक नया मुकाम हासिल कर भारत का नाम एक बार फिर उँचा किया आज अमरीकी व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो किया ग्यात हो की अमरीकी व्हाइट हाउस कभी भी ट्विटर पर या अन्य की मीडीया पर किसी भी व्येक्तिको फॉलो नही करता हैं और ना ही किसी नेता को फॉलो नही करता

ट्विटर पर अमरीकी व्हाइट हाउस केवल १९ लोगो को फॉलो करता हाए जिनमे १६ तो अमरीकी हाए तीन भारत के हैं जैसे इंडियन प्रेसीडेंट, पी एम ओ इंडिया, और अब नरेंद्र मोदी अमेरिकी प्रेसीडेंट ने अभी दो दिन पहले भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रा मोदी कीअमेरिका को जीवन रक्षक दवाई की सप्लाइ भेजने पर धन्यवाद दिया था .

हाल ही में अमेरिका की दर्ख्वास्त पर भारत ने कोरोना महामारी में काम आने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात से रोक हटा दी थी। यूएस प्रेसीडेंट डोनल्ड ट्रंप ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा था कि मुश्किल समय में रिश्ते अकसर मजबूत होते हैं। इस मामले के कुछ घंटों बाद ही व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी फॉलो किया है और आज फिर अमेरिकी प्रेसीडेंट ने प्रधान मंत्री नरेन्द्रा मोदी की तारीफ़ की हैं

वाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले दुनिया के पहले गैर अमेरिकी नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं