बसप के गद्दावर नेता नेता राम प्रसाद चौधरी , 3 विधायक अपने हज़ारो समर्थको के साथ BSP से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में होंगें शामिल
नए साल पर BSP सुप्रीमो मायावती को लगा बहुत बड़ा झटका : BSP गद्दावर नेता राम प्रसाद चौधरी अब समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं .
BSP गद्दावर नेता राम प्रसाद चौधरी के साथ साथ कई जिला अध्य्क्ष, विधायक और हज़ारो समर्थक का कुनबा भी SP में शामिल होने जा रहा है गद्दावर नेता राम प्रसाद चौधरी का आरोप है की पार्टी में सभी लोगो की अनदेखी होती है