विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की 51वीं स्क्वॉड्रन और बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले मिराज-2000 लड़ाकू विमानों की स्क्वॉड्रन नंबर 9 को वायुसेना सम्मानित करेगी।
वायुसेना बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot aerial strikes) के बाद पाकिस्तानी विमानों के हमले को विफल करने वाले जांबाज पायलटों की स्कवॉड्रनों को सम्मानित करेगी। जिन स्कवॉड्रनों को सम्मानित किया जाएगा उनमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Cdr Abhinandan Varthaman) की 51वीं स्क्वॉड्रन और बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले मिराज-2000 लड़ाकू विमानों की स्क्वॉड्रन नंबर 9 शामिल हैं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) आठ अक्टूबर को इन्हें प्रशस्ति पत्र देंगे।
ग्रुप कैप्टन सतीश पवार ग्रहण करेंगे सम्मान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की 51वीं स्क्वॉड्रन को यह पुरस्कार पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराने और उसके हवाई हमले को नाकाम करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड को कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार ग्रहण करेंगे। यही नहीं बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot aerial strikes) को अंजाम देने वाली मिराज 2000 विमानों (Mirage 2000 fighter aircraft) की नौवीं स्क्वाड्रन (number 9 squadron) को सम्मानित किया जाएगा। .
सम्मानित किए गए थे अभिनंदन
इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले पायलटों के लिए वीरता पुरस्कारों की घोषणा हुई थी। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वीर चक्र (Vir Chakra) से सम्मानित किए गए थे। यही नहीं स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था। साथ ही बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम देने में शामिल रहे मिराज 2000 के पांच पायलटों को वायुसेना मेडल से सम्मानित किया गया था। इन पायलटों में विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वॉड्रन लीडर राहुल बासोया, पंकज भुजादे, बीकेएन रेड्डी और शशांक सिंह शामिल थे।
पुलवामा हमले के बाद हुई थी एयर स्ट्राइक
बीते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसमें पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ पाया गया था। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक को मिराज 2000 विमानों (Mirage 2000 fighter aircraft) की नौवीं स्क्वाडर्न (number 9 squadron) ने अंजाम दिया था। इस एयर स्ट्राइक में आतंकियों का यह ठिकाना ध्वस्ता हो गया था। रिपोर्टों के मुताबिक, भारत की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी भी मारे गए थे।
अभिनंदन ने मार गिराया था एफ-16 फाइटर जेट
भारतीय एयर फोर्स की इस ऐतिहासिक और निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी फौज में खलबली मच गई थी। इसके बाद बौखलाई पाकिस्तानी एयर फोर्स ने 27 फरवरी को अपने एफ-16 विमानों को भारतीय क्षेत्र में बमबारी के लिए भेजा था। उस वक्त भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के मंसूबों को नाकाम कर दिया था। भारतीय एयर फोर्स की 51वीं स्क्वाड्रन (51 Squadron) के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए उनमें से एक एफ-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया था। हालांकि, इस कोशिश में वह सीमा पार करके पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे।