इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला : ईरान अमेरिका के युद्ध की आहत

yoginder World
World

इराक में अमेरिकी दूतावास और बलाव स्थित US एयर बेस पर शैवार देर रात हमला हुआ है पहला हमला इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट से किया गया राकेट जो की अमेरिकी दूतावास के अंदर फटा धमाके के बाद एम्बेसी के आस पास अफरा-तफरी मच गई है. हालां की किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है दूसरा हमला इराक स्थित बलाव US एयर बेस पर हुआ जिस की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है बाकि अभी खबर आने बाकि है|

मीडिया सूत्र : इराक की एक मस्जिद पर लाल रंग का झंडा लगाया गया है इराक में मस्जिद पे लाल रंग झंडा का साफ़ इसरा है की इराक अब युद्ध के लिए तैयार है.

आज अमरीकी हमले में मारे गए सुलेमानी का जनाजा निकला| जिस के बाद इराकी लोगो में अमेरिका के खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा था और लग रहा था की इराक की तरफ से कोई कोई बड़ा होने वाला है इस हमले की अभी किसी ने भी जिमेदारी नहीं ली है