पाकिस्तान की एक मंत्री अपनी एक नई ही सलाह दे रही हैं जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. पाकिस्तान की एक मंत्री का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, फिरदौस आशिक अवान का कहना है कि वायरस नीचे से घुस सकता है.
वायरल वीडियो में पाकिस्तान की मंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वायरस नीचे से में घुस सकता है.
उन्होंने लोगों से अपने टांगों को ढंकने की अपील की, ताकि वायरस नीच से न फैल सके. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह वीडियो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सलाहकार डॉक्टर फिरदौस आशिक अवान का है. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, तुम्हारा जिस्म हो, पांव हो, टांगे हो, वो प्रोटेक्ट हो. ये नहीं है कि मैं सिर्फ अपने मुंह को प्रोटेक्ट कर लूं और वायरस नीचे से आ जाए. ये सारी चीजें आपको साथ-साथ चलानी हैं. ये भी मेडिकल साइंस है और हमने इसके लिए मिलके काम करना है..
पाकिस्तान की मंत्री ने यह बयान बकायदा स्टेज पर बैठकर माइक के माध्यम से दिया. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के किसी मंत्री ने ऐसा बयान दिया हो. पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में कई मंत्री और नेता ऐसे हैं जिनकी बयानबाजी चर्चा का विषय बन जाती है. फिरदौस आशिक अवान के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने फिरदौस से कहा कि उनको फवाद चौधरी से भी मिलना चाहिए, उनका ज्ञान भी काफी अच्छा है.